BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Thursday, March 6, 2008

उत्तर भारतीयों को फिर बसाएँगे-पाटिल

उत्तर भारतीयों को फिर बसाएँगे-पाटिल


नई दिल्ली (वार्ता), बुधवार, 5 मार्च 2008( 22:34 IST )






गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने वायदा किया कि महाराष्ट्र में जिन उत्तर भारतीयों के घर उजाड़े गए हैं उन्हें फिर बसाया जाएगा तथा इस राज्य में वापस लौटने वालों की जान-माल की हिफाजत सुनिश्चित की जाएगी।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में उत्तर भारतीयों पर हमले की हाल की घटनाओं के बारे में राज्यसभा में चर्चा का उत्तर देते हुए पाटिल ने सदस्यों से कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि हम राज्य सरकार से कहेंगे कि वह घावों पर मरहम लगाने का काम करे तथा अपने घर बार छोड़कर चले गए लोगों के लौटने पर उनकी जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करे।

पाटिल ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र की घटनाओं को लेकर केन्द्र पल्ला नहीं झाड़ रहा है। उन्होंने कहा- आप बेफिक्र रहिए। हम राज्य सरकार से कहेंगे कि जिसका घर उजड़ा, दुकान उजड़ी उसके नुकसान की भरपाई की जाए।

उन्होंने इन घटनाओं को लेकर राज्य सरकार की कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कहा कि कुल 300 मामले दर्ज किए गए। ठोस अपराधों के तहत 1500 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पाँच हजार लोगों को निवारक नजरबंदी में रखा गया।

पलायन करने वालों की संख्या के बारे में राज्य सरकार ने कहा कि आँकड़े अतिरंजित हैं, लेकिन केन्द्र ने आगाह किया है कि एक भी व्यक्ति पलायन करता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...