इजरायल के बहाने केंद्र पर बरसे वामदल
Mar 06, 12:19 am
नई दिल्ली। लगता है संप्रग सरकार से वामदलों का हनीमून खत्म होने वाला है। आर्थिक नीतियों व परमाणु करार के बाद उन्होंने अब इजरायल के बहाने केंद्र पर जबरदस्त हमला किया है। इस मुद्दे पर केंद्र को कोसने में वामदलों को सपा और संप्रग घटक राकांपा का भी साथ मिल गया है।
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि संप्रग सरकार फलस्तीन के खिलाफ इजरायल की मदद कर रही है। फलस्तीनियों का खून बहाने की मुहिम में वह तेल अबीव की मददगार हो गई है। करात भाकपा, सपा और राकांपा नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इजरायल के साथ सैन्य और सुरक्षा संबंध तोड़ने की मांग की। करात ने कहा, फलस्तीनियों की कीमत पर इजरायल से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए। माकपा नेता के अनुसार इजरायल की मदद करके भारत फलस्तीनियों के समर्थन की घोषित नीति से पीछे हट रहा है और फलस्तीनी जनता से धोखा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इजरायल से संबंध तोड़ने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ने की जरूरत है।
उधर फलस्तीनियों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाने का विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी पर आरोप लगाते हुए करात का कहना था कि संसद में अपने बयान में मुखर्जी ने फलस्तीनियों की बदहाली का जिक्र तो किया, लेकिन इजरायल की चर्चा करने से कन्नी काट गए।
No comments:
Post a Comment