देह व्यापार में 190 महिलाएँ गिरफ्तार
दुबई (भाषा), सोमवार, 3 मार्च 2008( 13:43 IST )
दुबई में अब तक के सबसे बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाभोड़ हुआ है, जिसमें भारतीय महिलाओं समेत 190 एशियाई महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शहर के नैफ इलाके में स्थित कुछ होटलों पर छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके की कुछ होटलों में महिलाएँ देह व्यापार में लिप्त हैं।
होटलों पर छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 बांग्लादेशी संदिग्ध बिचौलियों के साथ 190 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएँ बांग्लादेश भारत और इंडोनेशिया की रहने वाली हैं। हालाँकि पुलिस ने ठीक-ठीक यह नहीं बताया कि कुल कितनी महिलाओं को पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में बीते साल नंबवर में ही एक कानून बनाकर मानव तस्करी को दंडनीय अपराध घोषित किया गया था। कानून में आजीवन कारावास का प्रावधान किया गया है।
मानव तस्करी को रोकने के लिए एक सरकारी समिति का गठन भी किया गया है। गौरतलब है कि दुबई में तीन माह पहले भी इस तरह की छापामार कार्रवाई में 170 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
No comments:
Post a Comment