महिला आरक्षण के लिए पहल करेगी सरकार
नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 5 मार्च 2008( 21:05 IST )
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बुधवार को लोकसभा में घोषणा की कि पिछले कई वर्षों से अधर में लटके महिला आरक्षण के मुद्दे पर सरकार एक और पहल करेगी।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण के मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ पाने का उन्हें गहरा खेद है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान सरकार ने संसद और विधानमंडलों में महिलाओं को आरक्षण दिलाने के लिए कई बार आम सहमति बनाने की कोशिश की है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई।
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण संप्रग सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा है। महिला आरक्षण पर सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए।
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी की माँग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस मुद्दे पर सहयोग की पेशकश की है, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महिला आरक्षण को हकीकत बनाने के लिए आम सहमति बनाने के लिए एक और पहल करेगी।
इस पर माकपा के वासुदेव आचार्य ने अपनी सीट से उठकर कहा कि महिला आरक्षण मुद्दे पर सरकार को उनका भी समर्थन है।
No comments:
Post a Comment