सरबजीत की फाँसी एक माह टली
नई दिल्ली (भाषा), बुधवार, 19 मार्च 2008( 15:35 IST )
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारतीय नागरिक सरबजीतसिंह की फाँसी की सजा एक महीने के लिए टाल दी है।
विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने बुधवार दोपहर बाद लोकसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि मुझे सदन को सूचित करने में हर्ष हो रहा है कि इस्लामाबाद स्थित हमारे उच्चायोग को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सूचित किया है कि राष्ट्रपति ने सरबजीत की फाँसी की सजा को 30 अप्रैल यानी एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है।
सरबजीत को एक अप्रैल को फाँसी पर लटकाया जाना था। वह पिछले करीब 17 साल से लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद है। मुखर्जी ने कहा कि सरबजीत का जीवन बचाने में हमें आंशिक सफलता मिली है और हम उसके जीवन रक्षा के प्रयास जारी रखेंगे।
विदेशमंत्री ने कहा कि सदन में कल सदस्यों ने सरबजीत को लेकर चिंता प्रकट की थी और सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से लगी हुई थी।
No comments:
Post a Comment