मिसीसिपी में हिलेरी की शिकस्त
वाशिंगटन (वार्ता), बुधवार, 12 मार्च 2008( 14:46 IST )
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में चल रही होड़ में सीनेटर बराक ओबामा ने मिसीसिपी प्रांत में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को काफी अंतर से हरा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबामा को 59 प्रतिशत मत मिले, जबकि श्रीमती क्लिंटन को महज 39 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि दो बड़े राज्यों ओहियो और टेक्सास में ओबामा को हराने के बाद श्रीमती क्लिंटन ने चुनावी संघर्ष में फिर से वापसी की थी, लेकिन अब स्थानीय मीडिया में ओबामा की इस लगातार दूसरी जीत को श्रीमती क्लिंटन के चुनावी जंग से बाहर होने के रूप में देखा जा रहा है।
इसके साथ ही ओबामा को अब तक 1606 प्रतिनिधियों और श्रीमती क्लिंटन को 1484 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है। पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 2025 प्रतिनिधियों का समर्थन मिलना जरूरी है।
दोनों के बीच छह सप्ताह तक चलने वाला अगला मुकाबला अब पेनसिलवेनिया में होगा। आज तड़के चुनाव परिणाम आने के बाद ओबामा ने कहा कि अब तक प्रत्येक राज्य में उन्होंने पाया कि जनता परिवर्तन चाहती है।
हालाँकि श्रीमती क्लिंटन ने इस राज्य में चुनाव हारने के बाद सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया। बाद में उनकी चुनाव प्रबंधक मेगी विलियम्स ने मिसीसिपी के लागों को श्रीमती क्लिंटन का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका पूरा जोर पेंसिलवेनिया में चुनावी टक्कर पर होगा, जिसमें वे हर हाल में जीत हासिल करेंगी।
No comments:
Post a Comment