636 अंक गिरकर संभला शेयर बाजार
मुंबई (वार्ता), सोमवार, 10 मार्च 2008( 18:05 IST )
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तीव्र उठापटक देखी गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 636 अंक तक गिरने के बाद धातु और आइल एंड गैस कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से संभला और मात्र 52 अंक नीचा रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 194 अंक तक टूटने के उपरांत समाप्ति पर 18 अंक ऊपर बंद हुआ।
शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट और आज एशियाई शेयर बाजारों की मंदी को देखते हुए सत्र की शुरुआत में बिकवाली का खासा दबाव दिखा, किंतु बाद में स्थिति कुछ संभली।
सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स पहले के 15975.52 अंक के मुकाबले 15684.24 अंक पर करीब 300 अंक नीचा खुला और बिकवाली दबाव से जल्दी ही टूटता हुआ नीचे में 15362.17 अंक तक गिरने के बाद संभला और ऊपर में 15998.33 अंक तक जाने के बाद समाप्ति पर सत्र के न्यूनतम स्तर की तुलना में करीब पौने छह सौ अंक सुधरने के बावजूद 15923.72 अंक पर 51.80 अर्थात 0.32 प्रतिशत नीचा रहा।
एनएसई का निफ्टी नीचे में 4620.50 तथा ऊपर में 4814.95 अंक तक चढ़ने के बाद कुल 18.40 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत लाभ से 4790 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के अलावा बीएसई के मिडकैप, स्मालकैप, रियलटी, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक 684.03 अंक नीचे आया। धातु और मैटल में क्रमश: 346.01 तथा 202.76 अंक का उछाल रहा। आटोमोबाइल भी हलका सुधरा।
No comments:
Post a Comment