स्कारलेट की मौत का पर्दाफाश
कारवाल्हो व सेमसन के बलात्कार के बाद की थी हत्या
पणजी (एजेंसी), गुरूवार, 13 मार्च 2008( 19:14 IST )
15 वर्षीय ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट ईडन कीलिंग की मौत का देर शाम पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार सैमसन डिसूजा नामक युवक ने स्वीकार कर लिया है कि उसी ने स्कारलेट की बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी।
इससे पहले गोवा पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि स्कारलेट मौत अत्यधिक मात्रा में ड्रग के सेवन तथा डूबने से हुई। पुलिस के अनुसार एक आदमी ने कथित तौर पर उसे मादक पदार्थ खिलाकर स्कारलेट के साथ बलात्कार किया और उसे समुद्र तट पर छोड़ दिया था।
ND ND
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा जाँच के प्रभारी ने कहा कि प्रमुख संदिग्ध प्लेसिडो कारवाल्हो ने इस बात की पुष्टि की कि उसने उसे ड्रग दिया उसके साथ बलात्कार किया और उसे तट पर छोड़ दिया। चूँकि लड़की अचेत थी इसलिए उच्च ज्वार के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।
स्कारलेट का शव गोवा के अंजुना तट से गत 18 फरवरी को बरामद किया गया था। पुलिस ने कारवाल्हो और सैमसन डिसूजा को इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों ने कथित तौर पर 15 वर्षीय किशोरी से उसकी मौत के कुछ घंटे पहले बलात्कार करने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने कहा कि कारवाल्हो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विस्तृत जाँच में इस बात की पुष्टि हुई कि स्कारलेट ने कोकीन और शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन किया था।
कारवाल्हो ने बाद में एक्सटैसी की गोलियाँ उसे दीं और कथित तौर पर स्कारलेट के साथ बलात्कार किया और उसे अर्द्ध अचेतावस्था में तट पर छोड़ दिया।
इससे पहले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि उसने एक बारकर्मी को स्कारलेट के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था। स्कारलेट का शव अंजुना तट पर पाए जाने के बाद उसके परिवार ने उसके साथ बलात्कार होने तथा उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।
शुरुआत में गोवा पुलिस इसे हत्या का मामला मानने को अनिच्छुक थी लेकिन शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले की विस्तार से जाँच की।
No comments:
Post a Comment