'वेतन वृद्धि का अतिरिक्त बोझ सह लेंगे'
नई दिल्ली (भाषा), रविवार, 2 मार्च 2008( 18:55 IST )
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी से पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को राजस्व संग्रहण के उछाल के जरिये सहन किया जा सकता है।
चिदंबरम का यह वक्तव्य छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद कर्मचारियों के वेतन वृद्धि से पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ के संबंध में आया है। वेतन आयोग की रपट इस माह के अंत तक आनी है।
छठवें वेतन आयोग के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि मैं नहीं जानता कि केंद्रीय वेतन आयोग की देनदारियाँ क्या होंगी।
कर्मचारियों के वेतन में संभावित बढ़ोतरी के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि अभी मुझे नहीं पता कि सिफारिशें क्या होंगी। बजट में 2008-09 में सामान्य बढ़ोतरी के लिए पहले ही प्रावधान कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment