पहले से अधिक ताकतवर हुआ अलकायदा
सिलिकन वैली (भाषा), बुधवार, 12 मार्च 2008( 13:21 IST )
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि अलकायदा पहले से अधिक ताकतवर है और इसकी वजह पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्वारा वर्ष 2006 में किया गया युद्धविराम समझौता है।
नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर के कार्यकारी निदेशक मिशेल लीटर ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के क्षेत्र से बाहर होने के कारण अलकायदा उग्रवादी क्षेत्र में फिर से अड्डे बनाने में कामयाब रहे।
लीटर ने कल एक साक्षात्कार में नेशनल पब्लिक रेडियो को बताया इस तरह के सुरक्षित माहौल ने अलकायदा को दो साल पहले से अधिक मजबूत बना दिया है।
उन्होंने कहा कि इससे अलकायदा को पश्चिमी यूरोप और अमेरिका के विरुद्ध हमले करने के लिए लोगों की भर्ती प्रशिक्ष ण और उनकी तैनाती का अवसर दिया है।
अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक मिशेल मैककनल ने आकलन के बारे में बताते हुए इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का सामना कर अलकायदा ने फिर सैन्य क्षमता हासिल कर ली है।
No comments:
Post a Comment