सरकारी वेबसाइट पर अश्लील फिल्म पर हंगामा
Mar 06, 05:16 pm
पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को राज्य सरकार प्रायोजित वेबसाइट बिहार वीडियो डायरी पर अश्लील फिल्म दिखाने के मामले को लेकर दिए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने शोरगुल और हंगामा किया तथा अपनी बात कहने का मौका नहीं दिए जाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।
विधानसभा में आज प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के श्याम रजक और अन्य के कार्यस्थगन प्रस्ताव को नियमानुकूल नहीं रहने के कारण अमान्य कर दिया। इसके बाद राजद के सदस्य मामले को गंभीर बताते हुए सभाध्यक्ष से कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह करने लगे।
इस बीच, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट पर जो अश्लील तस्वीरें देखी गई हैं वह किसी हैकर की करतूत है। इसमें सरकार का कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार ने भविष्य में इस तरह की कोई घटना को रोकने के लिए निरोधक कदम उठाए हैं।
इसके बाद सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए शून्यकाल की सूचना पढ़ने के लिए सदस्यों का नाम पुकारा, लेकिन इस बीच राजद के रामचंद्र पूर्वे ने व्यवस्था का प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि जब सभाध्यक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया तब उसके बाद इस मामले पर सरकार की ओर से कोअी जवाब नहीं होना चाहिए था, लेकिन इस मामले पर जब मंत्री ने जवाब दिया है तो अब विपक्ष को भी वैधानिक व्यवस्था के तहत अपनी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया है और किसी को उन्होंने इस पर कुछ भी कहने की इजाजत उन्होंने नहीं दी है। इसके बाद राजद, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य शोरगुल और हंगामा करने लगे तथा विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र में बिहार के लोगों पर हो रहे अत्याचार और शिवसेना तथा महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेताओं के भडकाऊ बयान पर सदन में चर्चा के लिए लोजपा के अच्युतानंद और अन्य के कार्यस्थगन प्रस्ताव को भी नियमानुकूल नहीं रहने के कारण अमान्य कर दिया।
No comments:
Post a Comment