लालू ने चालाकी से लोगों को लूटा
भाजपा सांसद हरिन पाठक का आरोप
नई दिल्ली (वार्ता), बुधवार, 5 मार्च 2008( 20:59 IST )
विपक्ष ने रेल बजट प्रस्तावों को बुधवार को खोखली घोषणाओं का पुलिन्दा बताते हुए आरोप लगाया कि रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़ी चालाकी से आम आदमी की जेब से धन निकालने का काम किया है।
लोकसभा में आज रेलवे बजट पर चर्चा शुरू करते हुए भाजपा के हरिन पाठक ने तीखे शब्दों में कहा कि यादव ने वाहवाही लूटने की कोशिश की लेकिन उनकी चालाकी लोगों को समझ में आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यादव ने पिछले दरवाजे से आम आदमी को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि गरीब रथ एक्सप्रेस के 64 वर्ष वाले डिब्बों को 82 बर्थ वाला बना दिया गया है। इसी तरह एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाकर उनके किराए बढ़ाए गए जबकि उनके रुकने के स्टेशनों की संख्या और अन्य सुविधाओं में कोई वृद्धि नहीं की गई।
उन्होंने आरक्षण की तत्काल सेवा की अवधि पाँच दिन किए जाने का औचित्य भी पूछा। उन्होंने आरक्षण की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 90 दिन किए जाने की भी आलोचना की।
No comments:
Post a Comment