शेयर बाजार में फिर भारी गिरावट
Mar 07, 05:35 pm
मुंबई। विदेशी शेयर बाजारों की मंदी और महंगाई के पिछले दस माह के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के समाचारों के बीच देश के शेयर बाजारों को शुक्रवार को जोरदार झटका लगा। बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 557 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] के निफ्टी ने 150 अंक की डुबकी लगाई।
कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में खासी उठापटक देखी गई। सरकार के महंगाई को काबू में करने के सभी प्रयासों को दरकिनार करते हुए सकल उपभोक्ता थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 23 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में दस माह के बाद फिर से पांच प्रतिशत से ऊपर 5.02 प्रतिशत पर पहुंच गई। बुधवार को शेयर बाजार इससे पहले के तीन कारोबारी दिवस की तगड़ी गिरावट के बाद संभलने में सफल हुए थे। बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि का अवकाश था।
अमेरिका के शेयर बाजार समेत विश्व के अन्य स्टॉक एक्सचेंजों की कमजोर हालत ने भारतीय शेयर बाजारों को भी अपने शिकंजे में ले लिया। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार के 16542.08 अंक की तुलना में 16211.96 अंक पर नीचा खुला और यही सत्र का अधिकतम स्तर भी रहा। कारोबार में सेंसेक्स 16 हजार अंक से नीचे उतरकर 15689.92 अंक तक गिरा और समाप्ति पर इसकी तुलना में 286 अंक सुधरने के बावजूद 566.56 अंक अर्थात 4.42 प्रतिशत के नुकसान से 15975.52 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 149.80 अंक अर्थात 3.04 प्रतिशत गिरकर 4771.60 अंक रह गया।
बीएसई में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इसका एक भी वर्ग का सूचकांक टूटने से बच नहीं सका। मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 309.79 तथा 400.61 अंक की गिरावट आई। इंजीनियरिंग 663.28 अंक और रियलटी 553.10 अंक टूटा। धातु में 562.86 तथा बैंकेक्स में 438.57 अंक निकल गए।
एशियाई शेयर बाजारों में हांगकांग, चीन और पाकिस्तान के शेयर तेजी से नीचे आए। बीएसई में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि कुल 2709 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ और इसमें से 87.63 प्रतिशत अर्थात 2374 के शेयर नीचे आए। मात्र 303 अर्थात 11.18 कंपनियों के शेयर ऊपर और 32 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 27 घाटे और तीन फायदे में थीं।
सेंसेक्स की नुकसान वाली कंपनियों में रिलायंस एनर्जी का शेयर सर्वाधिक 12.98 प्रतिशत अर्थात 189.45 रुपये नुकसान से 1270 रुपये रह गया।
दुपहिया वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी बजाज आटो के शेयर में 1889.15 रुपये पर 11.23 प्रतिशत अर्थात 238.90 रुपये निकल गए। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहा। इसमें 892.75 रुपये पर 7.04 प्रतिशत अर्थात 67.65 रुपये का घाटा हुआ। एलएंडटी, हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, रैनबैक्सी लैब, एचडीएफसी बैंक, विप्रो लिमिटेड, डीएलएफ, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस टेकनोलोजीस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला लिमिटेड और भेल के शेयर में तीन प्रतिशत या इससे अधिक का नुकसान हुआ। फायदे वाली श्रेणी में रिलायंस कम्युनीकेशंस 2.99 प्रतिशत अर्थात पौने सोलह रुपये बढ़कर 543.35 रुपये पर बंद हुआ। हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयरों में हल्की बढ़त थी।
No comments:
Post a Comment