पूर्वोत्तर में शांति के लिए प्रतिबद्ध-मनमोहन
शिलांग (भाषा), गुरूवार, 28 फरवरी 2008( 18:09 IST )
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाएँ और देश के अन्य लोगों के साथ मिलकर समृद्धि की ओर अग्रसर हों।
सिंह ने यहाँ एक चुनावी रैली में कहा कि हम क्षेत्र के कई राज्यों में नाराज संगठनों के साथ बातचीत कर शांति के रास्ते पर अग्रसर हुए हैं और पूरे क्षेत्र में शांति लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाएँ और देश के अन्य लोगों के साथ मिलकर समृद्धि की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि देश का निर्माण विविधता में एकता के आधार पर हुआ है और कांग्रेस इसमें मुख्य कड़ी रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने कठिन मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है लेकिन नौकरी की तलाश में उन्हें अपना राज्य छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर तैयार किए जाएँ। संप्रग ने क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने क्षेत्र में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की शैक्षणिक स्तर की सराहना की।
No comments:
Post a Comment