सेतुसमुद्रम पर काम जारी-केन्द्र
नई दिल्ली (भाषा), बुधवार, 27 फरवरी 2008( 18:04 IST )
सरकार ने बुधवार को कहा कि मई 2005 में मंजूर किए गए सेतुसमुद्रम नहर परियोजना पर काम जारी है। बहरहाल उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर 'एडम्स ब्रिज' क्षेत्र ड्रेजिंग कार्य को रोक दिया गया है।
पोत परिवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री टीआर बालू ने अधलराव पाटील, शिवाजीराव आनंदराव विठोबा अडसूल और रविप्रकाश वर्मा के सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सेतुसमुद्रम परियोजना से संबंधित कुछ मामलों और रिट याचिकाओं के संबंध में सरकारी वकील के उच्चतम न्यायालय के समक्ष 14 सितंबर 2007 को किए गए निवेदनों के तहत सरकार ने 5 अक्टूबर 2007 को प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक समिति का गठन किया।
उन्होंने कहा कि समिति का काम सभी संबंधित पक्षों से आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित करना और उनकी निजी सुनवाई के बाद सभी संबंधित पक्षों से आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित करना और उनकी निजी सुनवाई के बाद सभी सुझावों प्रस्तावों और दस्तावेजों पर विचार करना था।
इस समिति ने 29 नवंबर 2007 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। समिति की रिपोर्ट विचाराधीन है। बालू ने कहा कि इस परियोजना पर नवम्बर 2008 में काम शुरू होने की उम्मीद है, परन्तु यह उच्चतम न्यायालय के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा।
No comments:
Post a Comment