कांग्रेस ही धर्मनिरपेक्ष पार्टी-मनमोहन
शिलांग की चुनाव रैली में प्रधानमंत्री
शिलांग (भाषा), गुरूवार, 28 फरवरी 2008( 09:32 IST )
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बुधवार को कहा कि संप्रग सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाएँ और देश के अन्य लोगों के साथ मिलकर समृद्धि की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है।
सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा कि हम क्षेत्र के कई राज्यों में नाराज संगठनों के साथ बातचीत कर शांति के रास्ते पर अग्रसर हुए हैं और पूरे क्षेत्र में शांति लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाएँ और देश के अन्य लोगों के साथ मिलकर समृद्धि की ओर अग्रसर हों।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने कठिन मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है, लेकिन नौकरी की तलाश में उन्हें अपना राज्य छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर तैयार किए जाएँ। संप्रग ने क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इससे क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने क्षेत्र में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की शैक्षणिक स्तर की सराहना की।
मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर औद्योगिक और निवेश नीति से क्षेत्र में होटल, अस्पताल, नई बिजली परियोजना समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।
उन्होंने दावा किया देश में मौजूद विविधता में एकता का सम्मान करने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने ही एक तरफ क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र की अनूठी संस्कृति, इतिहास और पहचान को बनाए भी रखी।
उन्होंने कहा कोई भी दूसरा दल धर्मनिरपेक्षता में उस कदर विश्वास नहीं करता, जितना हम करते हैं। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने नाराज संगठनों के साथ बातचीत कर कई राज्यों में शांति कायम की।
शिलांग को पूर्वोत्तर क्षेत्र की रानी बताते हुए सिंह ने कहा कि जब भी कोई पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारे में सोचता है, जो सबसे पहला स्थान जेहन में आता है वह है शिलांग। पर्यटन के क्षेत्र में इसकी असीम संभावनाएँ हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी ढाँचे को मजबूत बनाया जाए। इस दिशा में संप्रग सरकार प्रयत्नशील है।
No comments:
Post a Comment