चुनावी नहीं है रेल बजट-लालू
पटना (भाषा), बुधवार, 27 फरवरी 2008( 23:15 IST )
रेलमंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करने के बाद बुधवार को कहा कि उनके द्वारा पेश किया गया यह बजट 'चुनावी बजट' नहीं बल्कि ऐतिहासिक बजट है।
साथ ही उन्होंने विपक्षी राजग द्वारा इस बजट की आलोचना को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि विभिन्न उद्योग और वाणिज्य विशेषज्ञों ने इस बजट की काफी प्रशंसा की है और इससे शेयर बाजार में भी तेजी आई है।
लालू ने कहा कि यह बजट कतई चुनावी नहीं है। इस बजट की चारों तरफ प्रशंसा हुई है और इससे आम जनता को कोई निराशा नहीं हुई है, लेकिन जो मेरे राजनीतिक विरोधी हैं वे मेरी क्षमता के प्रति जलन के चलते इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बजट चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं पेश किया गया है बल्कि जब से उन्होंने रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला है तब से इस मंत्रालय की दशा सुधारने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं और यह बजट भी उसी की एक कड़ी है।
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे के लाखों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और एकजुट प्रयास की बदौलत रेलवे को मुनाफा कमाने वाली संस्थान बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment