किसानों के मुद्दे पर फिर हंगामा
लोकसभा में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों का मामला भी उठा
एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने देश में किसानों की ख़राब स्थिति पर लगातार दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया है.
इसके कारण दोनों सदनों, लोक सभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.
पहले दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी दोनों सदनों में एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने हंगामा किया था जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे तक स्थगित करनी पड़ी थी.
वैसे लोकसभा में सत्ताधारी यूपीए के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों का मामला उठाया और अध्यक्ष की आसंदी तक आकर नारेबाज़ी करते दिखे.
वे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की सुरक्षा की माँग कर रहे थे.
यह मामला राज्यसभा में नहीं उठाया गया
नारेबाज़ी
आम बजट पेश होने के दो दिन पहले एनडीए और तीसरे मोर्चे के सदस्य किसानों की स्थिति पर तुरंत चर्चा कराने की माँग कर रहे थे.
उन्होंने इसके लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया था.
शोरशराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कार्यसूची में अंकित दस्तावेज़ सदन पटल पर रखने के आदेश दिए इसके बाद उन्होंने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.
इसी तरह राज्यसभा में भी प्रश्नकाल के दौरान ही हंगामा शुरु हो गया.
वहाँ राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने इन सदस्यों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन हंगामा न थमते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी.
इसके बाद उपसभापति के रहमान ख़ान ने शोरशराबे के बीच ही नागालैंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के संवैधानिक प्रावधान को शोरशराबे के बीच पारित करवाया और फिर सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.
दोनों सदनों में विपक्षी सदस्य ‘किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे.
No comments:
Post a Comment