बजट पूर्व शेयर बाजारों में सुस्तीमुंबई- देश के शेयर बाजारों में आज आम बजट की पूर्व संध्या पर सतर्कता भरे कारोबार में सुस्ती छाई रही। बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से चली आ रही तेजी थमी और इसमें दो अंक की मामूली गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 17 अंक की हल्की बढ़त दर्ज की गई।
कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में बहुत उठापटक नहीं देखी गई। चालू माह का वायदा और निपटान सत्र का आज अंतिम दिन होने के कारण कारोबारी सौदे पूरे करने में व्यस्त दिखे। उधर कल आगमी वित्त वर्ष का बजट संसद में पेश होना है। उसे लेकर भी कारोबारियों ने सतर्कता अधिक बरती। विदेशी शेयर बाजारों से भी कोई उत्साहवर्द्धक समाचार नहीं थे। यूरोप के शेयर बाजार नीचे दिखे। हांगकांग के हैंगसैंग ने अपनी बढ़त तीसरे दिन भी बनाये रखी, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट सूचकांक में 0.80 प्रतिशत और जापान के निक्केई में भी इतनी ही गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स में गिरावट इसमें भारी भरकम योगदान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों के गिरने से दर्ज की गई। हालाँकि 30 कंपनियों के सूचकांक में 21 फायदे और नौ नुकसान में थे।
सत्र की शुरुआत में ही सेंसेक्स में हल्की गिरावट का रुख दिखा। कल के 17825.99 अंक की तुलना में यह 15 अंक नीचे खुला और ऊँचे में 111 अंक बढ़कर 17921.51 अंक तक जाने के बाद 17690.16 अंक तक टूटा। समाप्ति पर इसकी तुलना में यह कुछ सुधरा और मात्र 1.51 प्रतिशत अर्थात 0.01 प्रतिशत का नुकसान होने से 17824.48 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 16.70 अंक अर्थात 0.32 प्रतिशत बढ़कर 5285.10 अंक पर पहुँच गया।
संसद में आज पेश 2007-08 के आर्थिक सर्वेक्षण में ऐसी कोई विशेष बात नहीं थी, जिससे कि शेयर बाजारों को कोई संजीवनी मिल सके। इसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मुद्रास्फीति को आने वाले महीनों में नियंत्रण में रहने की बात कही गई है।
मिडकैप और स्मालकैप के सूचकांकों में गिरावट से बीएसई का रुख भी नकारात्मक रहा। दोनों सूचकांकों में क्रमश: 11.80 तथा 5.73 अंक का नुकसान देखा गया। अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स, ऑयल एंड गैस, रियलटी और एफएमसीजी नीचे थे जबकि धातु, ऑटोमोबाईल और कैपीटल गुड्स में सुधार दिखा।
बीएसई में कुल 2784 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से आधे से अधिक अर्थात 51.87 प्रतिशत यानि 1444 में नुकसान हुआ जबकि 46.01 प्रतिशत अर्थात 1281 कंपनियों के शेयर ऊपर रहे1 मात्र 59 कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं थी।
सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.97 प्रतिशत अर्थात 50.85 रुपए के नुकसान से 2536.70 रुपए पर बंद हुआ। वैसे सेंसेक्स में प्रतिशत के लिहाज से सर्वाधिक गिरावट रियलटी कंपनी डीएलएफ के शेयर में 2.37 प्रतिशत रही। इसका शेयर 19.55 रुपए गिरकर 805.35 रुपए रह गया।
एसबीआई में 2038.70 रुपए पर 2.11 प्रतिशत अर्थात 43.85 रुपए निकल गए। रिलायंस एनर्जी, अम्बूजा सीमेंट, इन्फोसिस टेकनोलोजीस, एसीसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनीकेशंस में भी गिरावट रही।
फायदे वाली कंपनियों में सर्वाधिक बढ़त हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 4.03 प्रतिशत की थी। इसका शेयर 7.90 रुपए बढ़कर 203.50 रुपए पर बंद हुआ। बजाज ऑटो में 2255 रुपए पर 3.61 प्रतिशत अर्थात 78.60 रुपए का फायदा रहा।
एचडीएफसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, भेल, सिप्ला लिमिटेड, सत्यम कंप्यूटर, रैनबैक्सी लैब, टाटा स्टील, विप्रो लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी लिमिटेड़ टाटा मोटर्स, मारुति सुजूकी, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टीसीएस लिमिटेड, आईटीसी और हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयर फायदे वाले शेयरों में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment