तो तेलंगाना राज्य बनेगा-आडवाणी
नई दिल्ली- राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने आज पूर्व नक्सली नेता गदर की अगुआई में यहां धरना दे रहे तेलंगाना के कलाकारों से वादा किया कि अगर उनके गठबंधन की सरकार केंद्र में बनी तो वह पृथक तेलंगाना राज्य का गठन करेगी।
आडवाणी ने जंतर-मंतर पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए गदर की तेलंगाना के कलाकारों को लेकर यहाँ आने के लिए तारीफ की और उसे पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने गदर के गीत हम सर्वहारा की आवाज, जय-जय तेलंगाना भी सुना।
इस मौके पर आडवाणी ने कांग्रेस पर तेलंगाना के गठन का वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर आंध्रप्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा से तेलंगाना राज्य बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजे और उसे संसद में लाया गया तो भाजपा उसका पूरा समर्थन करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र दूसरा राज्य पुनर्गठन आयोग बनाकर तेलंगाना के वादे को टालना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर यह आयोग बना तो जिले भी राज्य का दर्जा माँगने लगेंगे और देश में फिर से नया संकट खड़ा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment