BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Monday, April 1, 2013

Fwd: Rihai Manch condemns UP CM Akhilesh Yadav's statement in which he has falsely said that Just Sachar appreaceated his govt.



---------- Forwarded message ----------
From: rihai manch <rihaimanchindia@gmail.com>
Date: 2013/4/1
Subject: Rihai Manch condemns UP CM Akhilesh Yadav's statement in which he has falsely said that Just Sachar appreaceated his govt.
To: "rajeev.pucl" <rajeev.pucl@gmail.com>


RIHAI MANCH
Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism)
____________________________________________________

जस्टिस सच्चर द्वारा सपा सरकार की तारीफ का बयान झूठा- रिहाई मंच
सरकार ने क्यों नहीं बताया कि जस्टिस सच्चर ने यूपी में मुसलमानों के
असुरक्षित होने पर चिंता व्यक्त की- रिहाई मंच
अखिलेष की यह हरकत अगंभीर और बचकानी- रिहाई मंच

लखनऊ 1 अप्रैल 2013/ रिहाई मंच ने जस्टिस सच्चर के नेतृत्व में
मुख्यमंत्री अखिलेष यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से जारी
बयान कि सच्चर और प्रतिनिधिमंडल ने सपा सरकार की तारिफ की है को झूठा और
जनता को गुमाराह करने वाला करार दिया है। रिहाई मंच ने कहा कि जस्टिस
सच्चर जैस प्रतिबद्ध धर्मनिरपेक्ष व्यक्तित्व का झूठा हवाला देकर सरकार
मुसलमानों में अपनी सांप्रदायिक छवि सुधारने की नाकाम कोषिष कर रही है।

प्रतिनिघि मंडल में षामिल अवामी काउंसिल के महासचिव और रिहाई मंच नेता
असद हयात ने कहा कि जस्टिस सच्चर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले
प्रतिनिधिमंडल ने सपा सरकार के एक साल में हुए 27 दंगों की सीबीआई जांच
कराने, तारिक-खालिद की गिरफ्तारी पर गठित आरडी निमेश कमीषन की रिपोर्ट को
तत्काल जारी करने और आतंकवाद के नाम पर कैद बेगुनाह मुस्लिम युवकों को
तत्काल छोड़ने की मांग को प्रमुखता से रखा। जिसका संतोश जनक उत्तर
मुख्यमंत्री के पास नहीं था।

असद हयात ने आगे कहा कि जस्टिस सच्चर ने मुख्यमंत्री से कहा कि फैजाबाद
और कोसी कलां, मथुरा दंगो समेत प्रदेष में हुए दंगो की सीबीआई से जांच
कराई जाए। श्री सच्चर ने मुख्यमंत्री से यह कहते हुए कि मुसलमान उनकी
सरकार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। अस्थान, प्रतापगढ़ में प्रवीण
तोगडि़या के भड़काऊ भाशण और आगजनी के मामले में प्रवीण तोगडि़या के
विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने से मुसलमानों में सरकार के विरुद्ध षंका का
वातावरण तैयार हो गया है। तो वहीं वरुण गांधी के मामले में सरकार अपील
दाखिल करने में सुस्ती दिखा रही है जो समझ से परे है।

रिहाई मंच के प्रवक्ता षाहनवाज आलम और राजीव यादव ने कहा कि जिस तरह
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि श्री सच्चर ने उनकी
सरकार की तारीफ की उससे समझा जा सकता है कि सरकार किस तरह जनता को गुमराह
करने पर तुली है और उनके पास मुसलमानों के सवालों पर सपा सरकार के रवैए
को उचित ठहराने का कोई तर्क नहीं है। नेताओं ने इस पूरे प्रकरण को
मुख्यमंत्री की तरफ से किया गया अगंभीर और बचकानी हरकत करार देते हुए कहा
कि जब जस्टिस सच्चर जैसे वरिश्ठ व्यक्ति के साथ हुई बातचीत का भ्रामक
प्रचार किया जा सकता है तो इससे तो कोई भी पीडि़त व्यक्ति अपनी षिकायत
लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जाने से पहले दस बार सोचेगा कि कहीं उसकी
षिकायत को सरकार अपनी तारीफ कहकर न प्रचारित कर दे कि पीडि़त बहुत खुष था
और हमारी सरकार की तारिफ कर के गया है।

रिहाई मंच के नेताओं ने मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति
में जेल मंत्री राजेन्द्र चैधरी के बयान को गलत करार दिया है जिसमें
उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के नाम पर बसपा सरकार में ही गिरफ्तारियां
हुई हैं। जबकि सीतापुर के षकील के जिनकी गिरफ्तारी सपा सरकार में हुई है
जिनके भाई इसहाक ने खुद कई बार राजेन्द्र चैधरी से मुलाकात कर इसकी जांच
कराने की मांग कर चुके हैं तो वहीं आजमगढ़ के जामतुर्रफलाह मदरसे के दो
कष्मीरी छात्रों वसीम बट और सज्जाद बट की गिरफ्तारी भी इसी सरकार में हुई
है। वहीं पिछले दिनों दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा लियाकत षाह की
गैरकानूनी गिरफ्तारी भी गोरखपुर से हुई जिसपर प्रदेष सरकार ने दिल्ली
क्राइम ब्रांच पर मुकदमा दर्ज करने की कोई इच्छा षक्ति नहीं दिखाई। रिहाई
मंच ने कहा कि लखनऊ जेल में बंद नौषाद पर पिछले दिनों जेल के अन्दर हुए
कातिलाना हमले के बाद मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता
संदीप पांडे और एडवोकेट मो0 षुऐब ने जेल मंत्री राजेन्द्र चैधरी से मिलकर
इसकी षिकायत करते हुए दोशियों पर कार्यवाई और आंतकवाद के नाम पर बंद
बेगुनाहों की जेल में सुरक्षा सुनिष्चित करने की मांग की थी। लेकिन कोई
मांग नहीं मानी गई और उल्टे नौषाद पर जेल सुपरिटेंडेंट ने दोबारा हमला
करवाया।

द्वारा जारी-
षाहनवाज आलम, राजीव यादव
प्रवक्ता रिहाई मंच
9415254919, 9452800752
____________________________________________________
Office - 110/60, Harinath Banerjee Street, Naya Gaaon East, Laatoosh
Road, Lucknow
Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism
        Email- rihaimanchindia@gmail.com

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...