उत्तराखंड में भीषण त्रासदी के कारण अनाथ हुए बच्चों की पूरी परवरिश राज्य सरकार करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने की। राहत एवं पुनर्वास के कई उपायों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अनाथ हुए बच्चों की देखभाल पढ़ाई और परिवरिश की सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठायेगी। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित परिवारों के बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को 500 रुपये तथा इससे आगे की पढ़ाई कर रहे छात्रों को एक हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जायेगी। प्रभावित क्षेत्रों में एक निश्चित समय के लिए पानी तथा बिजली शुल्क माफ कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जो ढावे होटल तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान नष्ट हुए हैं, उनके लिए मुआवजा दिया जायेगा। इसके साथ ही सहकारी संस्थाओं से लिये गये ऋण पर एक वर्ष तक व्याज वसूली स्थगित रहेगी। आपदा पीड़ित परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त दिया जायेगा जिसमें चावल आटा, दाल, नमक और मिट्टी तेल शामिल है।
No comments:
Post a Comment