Published on 10 Mar 2013
ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH.
http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM
http://youtu.be/oLL-n6MrcoM
Saturday, June 29, 2013
चन्द्रशेखर करगेती बिज्जी भैजी तुम्हारे मन्त्री विधायक जानते हैं कि आपदा राहत राशि का क्या होता है ?
बिज्जी भैजी तुम्हारे मन्त्री विधायक जानते हैं कि आपदा राहत राशि का क्या होता है ?
मुख्यमंत्री राज्य के लगभग हर टीवी चेनल और अखबार में मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील कर रहें हैं, और राज्य का हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दे भी रहा !
केन्द्र एवं राज्य सरकार में शामिल कोई विधायक-सांसद ऐसा नहीं है जो आज करोड़पति से कम हो, और राज्य बनने से पहले या राजनीति में आने से पहले ये सामान्य आय के व्यापारी या किसी स्कूल में शिक्षक हुआ करते थे, तब वे भी आपदा पीडीतों जैसी हैसियत रखते थे, आज ये उस स्थिति से उबर आयें है,वे आज सक्षम भी है कि आपदा में बर्बाद हुए पूरे एक गाँव गोद लेकर उसे बसाने से लेकर उसके पालन पोषण तक में ! सक्षम होने के बावजूद ये विधायक-सांसद और मंत्री अभी अपनी तिजोरी पर ढक्कन लगाएं बठे हैं, फिर ये काहे के जन सेवक हैं, अबकी बार वोट मांगने आये तो हिसाब जरुर माँगना इनके राजनीति के व्यापार का ?
सत्ता में बैठे सांसद-विधायक-मंत्रियों का यह व्यवहार क्या यह साबित नहीं करता कि वे जानते हैं कि आखिर आपदा धनराशी का क्या होगा ?
No comments:
Post a Comment