BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Wednesday, June 12, 2013

एक मुनस्यार आध संसार

एक मुनस्यार आध संसार

munsyariजोहार क्लब मुनस्यारी 1 जून 2013 को अपनी 58वीं जयंती मनायेगा और एक बार फिर से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के साथ अपना भव्य आयोजन शुरू करेगा। प्रति वर्ष यह आयोजन इसी दिन से शुरू होकर लगभग तीन सप्ताह तक चलता है जिसके अन्तर्गत मुख्यतः फुटबाल, वालीवाल, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, मिनी मैराथन, बालिका धुगड़ा-धुगड़, बालिका कुर्सी दौड़, रस्साकशी, घुन्नीमार, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित तमाम ऐसे आयोजनों को प्राथमिकता दी जाती है जिससे न केवल हमारी साँस्कृतिक बल्कि उन खेलों को बढ़ावा दिया जाता है जो विलुप्ति की कगार पर हैं। इन खेलों में मुख्यतः फुटबाल का खेल सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है जिसमें न केवल तहसील की टीमें बल्कि अन्य जनपदों की भी टीमें हिस्सा लेने बड़ी उत्सुकता के साथ पहुँची रहती हैं।

जोहार क्लब की स्थापना 1956 ई0 में हुआ था। जोहार घाटी एवं पूरे विश्व में फैले जोहारियों का अपना क्लब है। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ी बल्कि तमाम अधिकारी, कर्मचारी, छात्र छुट्टी लेकर 'एक मुनस्यार आधा संसार' को चरितार्थ करने व ठण्डी- ठण्डी हवाओं का लुफ्त उठाने के साथ ही अपने लोगों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा करते हैं। क्लब के संरक्षक डॉ. रघुनन्दन सिंह टोलिया पूर्व मुख्य सचिव उतरांचल सरकार भी कार्यक्रमों में अपनी पैनी निगाह रखे रहते हैं। क्लब के अध्यक्ष खुशाल धर्मशक्तु का कहना है कि विगत वर्ष प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री जी ने किया था और प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की थी जिससे प्रतियोगिता में और रोचकता उत्पन्न हो सके। एक विशेषता यह कि जोहार क्लब में सदस्य सामान्य वर्ग के स्थापना से लेकर आज तक नहीं बनाये गये हैं। समय के साथ-साथ इसके अनेकों अर्थ निकाले जा रहे हैं जबकि सभी जातियों के लोग सहभागिता कर प्रतियोगिता को संपन्न करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वर्तमान विधायक हरीश धामी पर आरोप है कि उन्होंने 18 जून 2007 को प्रतियोगिता को बाधित किया था और मारपीट किया था जिस कारण विधायक सहित 4 अन्य लोगों पर धारा 147,148,149,323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक ने 18 मई 2013 शनिवार को डीडीहाट प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मा. उदय प्रताप सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक पर यह भी आरोप है कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वे अदालत में पेश नही हो रहे थे। विधायक ने जेल में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया जिससे उनकी तबियत खराब हो गई और अपने ही अर्थात हरीश रावत गुट के पूर्व विधायकों के कहने पर आमरण अनशन को समाप्त कर तबियत खराब होने के कारण पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिससे बौखलाये कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर धारचूला, मुनस्यारी में बाजार बंद कर अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली। प्रदर्शन करने वालों में धारचूला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथी खैर, जवाहर गर्खाल, मुनस्यारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तु सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद थे। इधर सोमवार 20 मई को भी विधायक की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है। उनके वकील रमेश कापड़ी ने जिला न्यायालय पिथौरागढ़ में 21 मई को पुनः जमानत याचिका लगायी है जिसकी सुनवायी 28 मई को हुई और उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई है। बहरहाल हम प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना करते हैं। देखना होगा कि इस बार क्षेत्रीय विधायक जोहार क्लब के उद्घाटन अवसर पर मौजूद रह पाते हैं कि नहीं।

http://www.nainitalsamachar.in/ek-munsyar-aadh-sansar-2013/

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...