Monday, 30 January 2012 09:26 |
अनिल बंसल नई दिल्ली, 30 जनवरी। यूपी विस चुनाव में जाति आधारित छोटी पार्टियों का भी अपना वजूद है। बेशक सत्ता की जंग में चार पार्टियां बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस ही शामिल हैं। पर जाति आधारित दर्जन भर छोटी पार्टियों का भी अपना वजूद है। ये पार्टियां खुद भले चुनावी सफलता का परचम न लहरा पाएं पर कई जगह बड़ी पार्टियों के वोट काट कर उनका खेल जरूर बिगाड़ेंगी। इनमें अपना दल, पीस पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, लोकमंच व महान दल के उम्मीदवार कई सीटों पर पूरे दमखम से लड़ रहे हैं। अमर सिंह ने भी अपने लोकमंच की तरफ से बड़ी तादाद में उम्मीदवार उतारे हैं। उनका मकसद अपनी जीत कम, अपने पुराने साथी और आज के सबसे बड़े सियासी शत्रु मुलायम सिंह यादव की हार सुनिश्चित करना है। वे और उनकी इकलौती सहयोगी जया प्रदा दोनों ही उड़न खटोले से जमकर चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इसी तरह पिछड़े तबके के ही भरत सिंह बघेल की लेबर पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी व गोरखनाथ निषाद का उदय मंच भी अति पिछड़ी जातियों के वोटों में सेंध लगाते दिख रहे हैं। कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी का असली दारोमदार उनकी लोध जाति पर है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तीन सीटें जीती थी। मुख्तार अंसारी को किसी ने पनाह नहीं दी तो उन्होंने भी अपना अलग कौमी एकता दल बना लिया है। इंडियन जस्टिस पार्टी के जरिए उदित राज राज्य के दलितों को बांटने की कवायद काफी अर्से से करते आ रहे हैं। यह बात अलग है कि उनका अभी खास प्रभाव नहीं बन पाया है। इस बार भाजपा ने चालाकी बरती है। 2007 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपने सहयोगी जद (एकी) और अपना दल के लिए पचास से ज्यादा सीटें छोड़ी थी। पर जद (एकी) के एक उम्मीदवार को छोड़ कोई नहीं जीत पाया था। इस बार भाजपा ने छोटी पार्टियों से हाथ नहीं मिलाने की रणनीति अपनाई है। उसका मानना है कि इन पार्टियों के उम्मीदवार उसे नहीं बल्कि उसके विरोधियों को नुकसान पहुंचाएंगे। तमाम छोटी पार्टियों में फिलहाल पीस पार्टी सबसे ज्यादा मुखर दिख रही है। इसके उम्मीदवारों ने पिछले साल डुमरियागंज और लखीमपुर विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को भी पछाड़ दिया था। |
BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7
Published on 10 Mar 2013
ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH.
http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM
http://youtu.be/oLL-n6MrcoM
Monday, January 30, 2012
कम न आंकिए इन वोट कटवा पार्टियों को
कम न आंकिए इन वोट कटवा पार्टियों को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment