ये नाम और ना-उम्मीदी
: भाग 29 : आफिस में नौनिहाल के कुछ दुश्मन भी बनने लगे थे : रह-रह कर नौनिहाल के बड़े बेटे मधुरेश की बात याद आ रही है- इतने दोस्त थे पापा के, कितनों ने सुध ली? पुष्पेन्द्र शर्मा, नीरजकांत राही, ओमकार चौधरी, विश्वेश्वर कुमार, राजबीर चौधरी, कौशल किशोर सक्सेना, सूर्यकांत द्विवेदी।
ये सभी या तो आर.ई. हैं, या बड़े पदों पर हैं। नरनारायण गोपाल आर. ई. रहे हैं। केवल संतोष वर्मा की मदद मधुरेश को याद है। संतोष ने ही नौनिहाल के असामयिक निधन के बाद मकान के कागजात, पीएफ और 'अमर उजाला' के मालिक अतुल माहेश्वरी द्वारा मिली एफ. डी. उनके परिवार तक पहुंचायी थी। पर बाकी कोई इस बेसहारा परिवार के काम नहीं आया, जबकि इन सभी को पत्रकार बनने के दौर में नौनिहाल से कभी न कभी कोई बेशकीमती सलाह या सीख जरूर मिली थी। रमेश गौतम, अभय गप्त, विवेक शुक्ल और ओ. पी. सक्सेना से भी नौनिहाल के अच्छे रिश्ते रहे थे। मधुरेश को इन सबके नाम याद हैं। बचपन में, नौनिहाल की साइकिल के डंडे पर बैठा वह कहीं न कहीं इन सबसे मिल चुका है। इनसे भी उसे उम्मीद थी। कोरी उम्मीद ही रह गयी।
जीवन सचमुच क्रूर रहा है नौनिहाल के परिवार के लिए। तमाम विषमताओं के बावजूद वे अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बरसों पहले की यादों में खो जाता हूं। पुष्पेन्द्र शर्मा हमसे मिलने 'दैनिक जागरण' के दफ्तर में आया है। 'प्रभात' की नौकरी छोड़कर वह विदेश जा रहा है। अपनी लाइन बदल रहा है। नौनिहाल का प्रस्ताव है उसे पार्टी देने का। हमारे टी-ब्रेक का भी समय हो गया है। हम सब गोल मार्केट चल देते हैं। डी-144 के अपने दफ्तर से 5 मिनट का रास्ता गपशप में पूरा हो जाता है। पुष्पेन्द्र बार-बार गाये जा रहा है- आयी पायल की झंकार, खुदा खैर करे।
हम अपने अड्डे पर जम जाते हैं। चाय की दुकान की बेंच कम पड़ती हैं, तो गोल मार्केट के पार्क में घास पर बैठ जाते हैं। चाय के साथ समोसों और इमरती का ऑर्डर दिया जाता है। गरमागरम समोसे और इमरती बातों को अपने साथ ना जाने कहां-कहां तक उड़ा ले जाते हैं। चाय के कप से उठती भाप को पुष्पेन्द्र एकटक घूर रहा है। कल ही उसकी फ्लाइट है। शायद वह खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा है। नयी जगह और नये काम के लिए।
हमारा फोटोग्राफर गजेंद्र सिंह उससे मजाक करता है, 'क्यों भई, लौटकर आयेगा या नहीं?'
पुष्पेन्द्र मुस्कराता है।
रमेश गोयल कहते हैं, 'पूरी प्लानिंग से जा रहा होगा। लौटकर क्यों आयेगा?'
अभय गुप्त बात आगे बढ़ाते हैं, 'बच्चू, पत्रकारिता की लत छूटती नहीं है आसानी से। देखना, तुझसे भी नहीं छूटेगी।'
ओ. पी. सक्सेना उनका समर्थन करता है, 'हां, सोलह आने सच बात है। यहां आने के रास्ते तो कई हैं, पर बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं है।'
पुष्पेन्द्र मुस्कराता रहता है। उसके होठों पर वही गाना है- आयी पायल की झंकार, खुदा खैर करे। वह सिगरेट सुलगा लेता है।
नीरजकांत राही चुप्पी को तोड़ता है, 'संपर्क बनाये रखना।'
अभी तक चुप बैठे नौनिहाल सबकी ओर देखकर उनकी कही बातें समझ रहे हैं। वे नहले पर दहला मारते हैं, 'पुष्पेन्द्र आयेगा। जरूर लौट आयेगा। सीमा के लिए आयेगा। ...देख लेना, आकर फिर पत्रकारिता भी करेगा।
हम सब जोर से ठहाका लगाते हैं। पुष्पेन्द्र के गाल शर्म से लाल हो जाते हैं। तब उसका सीमा से अफेयर चल रहा था। वह टीचर थी। नौनिहाल के जबरदस्त सूत्र थे। उन्हें सबकी इतनी निजी बातें भी पता रहती हैं, मुझे इसका अचरज हो रहा था।
...और नौनिहाल की दोनों बातें सच निकलीं। कुछ साल बाद पुष्पेन्द्र विदेश से मेरठ लौट आया। सीमा से शादी की। 'अमर उजाला' में काम शुरू किया। आगरा और गाजियाबाद में आर. ई. रहा। अब मेरठ में 'हिन्दुस्तान' का आर. ई. बन गया है।
पुष्पेन्द्र की तरह नीरज और ओमकार चौधरी भी पत्रकारिता को 'प्रभात' की देन हैं। 'जागरण' और 'अमर उजाला' के मेरठ आने से पहले 'प्रभात' ही मेरठ में सबसे बड़ा अखबार था।
मैंने एक बार नौनिहाल से पूछा, 'गुरु, तुमने मेरठ समाचार के बजाय प्रभात में काम क्यों नहीं किया?'
'प्रभात में मुझे खुद इतना सीखने और दूसरों को इतना सिखाने का मौका नहीं मिलता।'
'वो क्यों?'
'प्रभात में सुबोध कुमार विनोद मालिकाना हक ज्यादा ही जताते हैं। वे सबसे खुद को रिपोर्ट करने को कहते हैं। उनका बंधा-बंधाया ढर्रा है। उसी को मानना पड़ता है। प्रयोग करने की कोई गुंजाइश नहीं है वहां।'
'मेरठ समाचार में थी ये गुंजाइश?'
'हां। बाबूजी (राजेंद्र गोयल) और दिनेश गोयल रोजमर्रा के काम में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करते थे। इसलिए वहां काम की पूरी जिम्मेदारी होती थी और इसीलिए सीखने का ज्यादा मौका मिलता था। नये-नये प्रयोगों का संतोष तो खैर रहता ही था।'
'लेकिन गुरु, नाम तो प्रभात का ही ज्यादा रहेगा।'
'प्रभात चमक-दमक वाली दुकान है। मेरठ समाचार सादी दुकान है। नाम चमक-दमक का ज्यादा होता है, पर क्वालिटी सादी दुकान में भी हो सकती है।'
यह नौनिहाल की शैली थी बात को समझाने की। और उनकी बात सोलह आने सही थी। अगर मुझे शुरू में 'मेरठ समाचार' में मौका नहीं मिलता, तो ना जाने पत्रकारिता का मेरा सफर कैसा रहता! वैसे प्रभात से मेरठ के कई पत्रकार निकले। पर मेरठ समाचार एकदम शुरू में अपने पत्रकारों को ऑलराउंडर बना देता था। नौनिहाल ने वहां मुझसे 17 साल की उम्र में रिपोर्टिंग, उप संपादन और फीचर लेखन जैसे तमाम काम करा लिये थे। और उस सबको मुझे जागरण में बहुत फायदा हुआ।
लेकिन जब 'प्रभात' से पुष्पेन्द्र, ओमकार व नीरज और 'हमारा युग' से अनिल त्यागी 'जागरण' में आये तो जागरण की टीम बहुत ठोस बन गयी। संपादक मंगल जायसवाल को बड़ा नाज था कि उन्हें एक शानदार टीम मिली है। भगतशरणजी ने ठोक-बजाकर नियुक्तियां की थीं। भागवतजी तो कुछ महीने बाद लौट गये, मंगलजी को बनी-बनायी टीम मिली।
नौनिहाल अक्सर मंगल जी को अखबार की गलतियां दिखाते रहते थे। इससे बाकी सहयोगी कभी-कभी नाराज भी हो जाते। कहते, यार क्यों पचड़े में फंसता है, अपना काम कर और घर जा। पर नौनिहाल अड़ जाते कि कुछ गलती देखकर आंखें कैसे बंद कर लूं। मंगल जी इसीलिए उन्हें बहुत मानते थे। उनकी हर राय और सुझाव को गंभीरता से लेते। ये सुझाव रिपोर्टिंग, एडिटिंग और ले-आउट तक हर क्षेत्र के होते।
लेकिन इससे विभाग में नौनिहाल के कुछ दुश्मन भी बनने लगे थे...
कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था। किसी को लगता कि उसकी गलतियां निकाली जा रही हैं। किसी को लगता कि नौनिहाल बिना मतलब टांग अड़ा रहे हैं। चूंकि नौनिहाल सुन नहीं सकते थे, इसलिए कई बार उनकी मौजूदगी में भी उनकी निंदा चल निकलती। ऐसे में मुझसे रहा नहीं जाता। मैं उन निंदकों से भिड़ जाता। सबसे बड़े निंदक थे रतीश झा। वे आदमी बहुत बढिय़ा थे। पर उनमें अहं बहुत था। अपनी गलती निकाला जाना वे बिल्कुल नहीं पचा पाते थे। अक्सर नौनिहाल की बुराई करते सुने जाते। और अक्सर ही मैं उनसे भिड़ जाता। वे कहते, 'अरे दादा, आप काहे बीच में पड़ते हैं? आपको कुछ नहीं ना कह रहे हैं?'
'मेरे सामने आप बिना मतलब उनकी बुराई करेंगे तो मैं सुनने वाला नहीं हूं।'
'लेकिन हम सही बतिया कर रहे हैं।'
'माफ करना दादा, आप उनके सामने कहिये ये सब।'
'अरे दादा, उनके सामने कह कर भी क्या फायदा। ऊ सुन तो सकते नहीं हैं।'
'ठीक है। आप उनकी बुराई उनके सामने कागज पर लिखकर कीजिये।'
और दादा वहां से खिसक लेते।
लेखक भुवेन्द्र त्यागी को नौनिहाल का शिष्य होने का गर्व है. वे नवभारत टाइम्स, मुम्बई में चीफ सब एडिटर पद पर कार्यरत हैं. उनसे संपर्क bhuvtyagi@yahoo.com के जरिए किया जा सकता है.
< Prev | Next > |
---|
साले सबकी नौकरी खाओगे...ब्रेकिंग है...: बेनामी की टिप्पणी 3 : रनडाउन प्रोड्यूसर लाइब्रेरी में फोन लगाता है- "अरे यार वो राहुल के स्वयंवर के विसुअल्स निकलवाओ जल्दी...." उधर से आवाज आती है- "कौन सा स्वयंवर सर..." रनडाउन प्रोड्यूसर बिगड़ा- "अरे चूतिए हो क्या...वही इमेजिन वाले...." लाइब्रेरी से आवाज आई- "डेट बताइए सर...." रनडाउन प्रोड्यूसर का तनाव भड़क चुका था- "अरे यार हद कर रहे हो....डेट का क्या मतलब....इमेजिन डालो दिखा देगा..." लाइब्रेरी से- "सर नहीं दिखा रहा है..." | |
| |
More Articles...
| |
Page 1 of 100 |
क्या! जो टॉयलेट में घुसा था, वो पत्रकार था?: मुजरिम चांद (अंतिम भाग) : डाक बंगले से थाने की दूरी ज्यादा नहीं थी। कोई 5-7 मिनट में पुलिस जीप थाने पहुंच गई। सड़क भी पूरी ख़ाली थी। कि शायद ख़ाली करवा ली गई थी। क्योंकि इस सड़क पर कोई आता-जाता भी नहीं दिखा। हां, जहां-तहां पुलिस वाले जरूर तैनात दिखे। छिटपुट आबादी वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा पड़ा था। रास्ते में एकाध खेत भी पड़े जिनमें खिले हुए सरसों के पीले फूलों ने राजीव को इस आफत में भी मोहित किया। | |
| |
Page 1 of 20 |
कमलेश की हत्या के खिलाफ राजमार्ग जामउत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार हत्या से राज्य के पत्रकारों का गुस्सा उफान पर है. सोनभद्र में हिन्दुस्तान के संवाददाता कमलेश कुमार पिछले दिनों हुई रहस्यमय हत्या ने पत्रकारों के गुस्से को और भड़का दिया है. सोनभद्र के सैकड़ों पत्रकार कमलेश के हत्या की सीबीसीआईडी जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. गुस्साए पत्रकार वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. प्रदर्शन में पत्रकरों के साथ नेता-कार्यकर्ता तथा आम लोग भी शामिल हुए. | |
| |
More Articles...
| |
Page 1 of 11 |
जागरण ने चोरी का माल लाठियों के गज बेचा
दोस्तों, दैनिक जागरण में पेड न्यूज छपने का लोकसभा चुनाव का किस्सा तो आपको ...
फिर बिका नागपुर का हिंदी दैनिक 'युगधर्म'
किसी ज़माने में नागपुर में हिंदी दैनिक 'युगधर्म' ने हिंदी पत्रकारिता में खूब...
क्या झारखंड में नाम 'दिव्य भास्कर' हो जाएगा?
रांची में चर्चा है कि भास्कर प्रबंधन अपना अखबार झारखंड और बिहार में दैनिक भ...
- महेश फिर पहुंचे राज, शिवराज ने भास्कर छोड़ा
- 'कल्पतरु एक्सप्रेस' का मथुरा संस्करण लांच
- राज एक्सप्रेस ने भास्कर के खिलाफ मोर्चा खोला
- वेतन के लिए लेबर कमिश्नर से मिले खुसरोकर्मी
- स्वतंत्र मिश्रा का नोएडा से लखनऊ तबादला
- 4 ग्रामीण पत्रकारों ने हिंदुस्तान, लखीमपुर का साथ छोड़ा
- पटना से साप्ताहिक 'रिपोर्टर' का प्रकाशन 21 से
- 'अहिंसक भारत' के चार साल पूरे
- एक दिन बाद ही भास्कर से जागरण लौटे अभिषेक
- झांसी से पाक्षिक पत्रिका 'इंडियन सबरंग' की शुरुआत
- देहरादून से 'विजन 2020' की लांचिंग अगले माह
- रवींद्र पंचोली राज एक्सप्रेस के सीनियर वीपी बने
- परिवार टुडे के संपादक बालेंदु मिश्र विदा
- अमर उजाला, नोएडा के एचआर में खलबली
- सुशील दुबे का तबादला, प्रशांत वर्मा का इस्तीफा
- नवभारत के क्रांति झूठ बोल रहे हैं या उनका अखबार?
- अमर उजाला में स्पेशल करेस्पांडेंट बने गुंजन
- रमेशचन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति में भास्कर की फजीहत
- ये खबर पेड न्यूज है या नहीं?
- संजीव महाजन बने आज समाज के क्राइम रिपोर्टर
- राज एक्सप्रेस से नवदुनिया पहुंचे सुमित शर्मा
- डीएलए के सीजीएम कमलेश दीक्षित का इस्तीफा
नीलू श्रीवास्तव 'न्यूज11' से जुड़े, नितिन ने टीवी99 छोड़ा
दैनिक आज, रांची के संपादक नीलू श्रीवास्तव के बारे में सूचना है कि उन्होंने...
तान्या का स्टार से इस्तीफा, आईबीएन में करेंगी एंकरिंग
स्टार न्यूज की एंकर तान्या दवे ने इस्तीफा दे दिया है. अब वे आईबीएन7 में एंक...
'प्रभात खबर ने गलती मानी, भड़ास भी माने'
एडिटर, भड़ास4मीडिया, आपने जो स्टिंग से सम्बंधित खबर छापा है, उस पर मुझे ऐतराज...
- संजय पाठक सहारा से हेडलाइंस टुडे पहुंचे
- न्यूज 24 पर 15 मिनट में सौ खबरें
- मार्केटिंग हेड से लेकर ड्राइवर तक की रिक्तियां
- 'किस्मत खराब थी जो इस लड़की से मिला'
- अमिताभ अग्निहोत्री टोटल टीवी के एमई हुए
- स्टिंग आपरेशन की झूठी क्रेडिट ली?
- ईटीवी बिहार डेस्क से खुर्शीद का इस्तीफा
- जस्टिस जैन के घरवा क दूधवा किसने फाड़ा रे!
- पी7न्यूज में सुधीर सुधाकर के अधिकारों में कटौती
- टीवी जर्नलिस्ट ने लड़की का एमएमएस बनाया!
- शोषण करते हैं रीजनल चैनल
- ईटीवी से रणजीत समेत कई का इस्तीफा
- प्रशांत टंडन टीवी9 के मैनेजिंग एडिटर बने
- घाटी में फिर दो न्यूज चैनलों का गला घोंटा
- संपादक को धमकाने का आरोप भी साजिश
- 'डीडी' पर सुभाष गुप्ता का 'आगाज' आज से
- टीवी99 के बारे में गलत बात छाप दी है
- वीओआई बनने की राह पर है टीवी99
- प्रभात शुंगलू ने आईबीएन7 को अलविदा कहा
- शंभू झा ने की इंडिया टीवी जाने की तैयारी
- फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी
- 'डकैती' डाल रहे हैं स्ट्रिंगर!
साले सबकी नौकरी खाओगे...ब्रेकिंग है...
: बेनामी की टिप्पणी 3 : रनडाउन प्रोड्यूसर लाइब्रेरी में फोन लगाता है- "अरे यार वो राहुल के स्वयंवर के विसुअल्स निकलवाओ जल्दी...." उधर से आवाज आती है- "कौन सा स्वयंवर सर..." रनडाउन प्रोड्यूसर बिगड़ा- "अरे चूतिए हो क्या...वही इमेज...
दो युवा शहीदों का समुचित सम्मान करो
मंजुनाथ शंमुगम और सत्येन्द्र नाथ दुबे का नाम भूल गए या याद है? सच्चाई के लिए जान देने वालों के वास्ते किसके पास फुर्सत है!. पर बहुत से लोग हैं जो मंजुनाथ और सत्येंद्र को अपने अंदर जिंदा रखे हुए हैं. उनकी तरह सच के राह पर चलते...
- ये नाम और ना-उम्मीदी
- खबरिया दोजख में कराहती महिलायें
- मैं महिला हूं, मैं 3 माह से बेरोजगार हूं
- दुबे जी! हम करेंगे आपके सपने पूरे
- माया की मार से त्रस्त एक डिप्टी एसपी
- माँ बनने से डरती हैं महिला पत्रकार
- आप जुझारू हैं तो गोली खाएंगे
- इलाहाबाद में विजय भैया जैसा कोई नहीं
- 'इतने दोस्त थे पापा के, कितनों ने सुध ली?'
- न्यास की पवित्रता में पाखंड का प्रवेश न हो
- फजीहत के बाद भी नहीं सुधरे जागरण के मालिक
- प्रभाषजी की टीम को हाशिए पर फेकने की साजिश!
- मैं फच्चर अड़ाने वालों में से नहीं हूं
- किसी निजी लड़ाई को इस मंच पर नहीं लाया हूं
- तब हम दूसरा न्यास बनाएंगे : आलोक तोमर
झारखंड के दो पत्रकारों को सम्मान मिला
समाजसेवी संस्था ''इनलक्स झारखण्ड'' ने दो पत्रकारों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानि...
- हिंदी दिवस पर कई लोगों को मिलेगा एवार्ड
- वर्ष २००९ का केदार सम्मान अष्टभुजा शुक्ल को
- लखनऊ में तेरा-मेरा उनका सम्मान
- इन्हें दिए गये रामनाथ गोयनका पुरस्कार
- निर्भीक पत्रकारिता का पुरस्कार स्व. विजय को
- कोलकाता में कई पत्रकारों का रोटरी क्लब ने किया सम्मान
- अमर उजाला, संवाददाता को भाकियू ने सम्मानित किया
- गीताश्री को भी रामनाथ गोयनका एवार्ड
प्रेरणा की किताब के लोकार्पण में आप भी पहुंचें
इलाहाबाद के मेयर रहे और वरिष्ठ नेता रवि बधावन की पुत्री प्रेरणा बधावन की पहली किताब का लोक...
- भोजपुरी के झंडा तोहरा हाथ में बा : केदारनाथ सिंह
- खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा - जेठमलानी
- नक्सलवाद पर खुलकर हुई बात
- आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या के खिलाफ रैली 26 को
- सभी पेड न्यूज की मलाई खा रहे : उदय शंकर
- संगोष्ठी में उठे पत्रकारिता के चरण और आचरण पर सवाल
- गांधी दर्शन से ही दुखों से मुक्ति
- खबर लिखने की कीमत चुका रहे पत्रकार
नाऊअमृतसर.कॉम यशवंत के हाथों लांच
हिंदी पट्टी के युवाओं - पत्रकारों में न्यू मीडिया के साथ जुड़ने की ललक तेज हुई है. आए दिन ...
- न्यूज-व्यूज पोर्टल 'तेवरआनलाइन' की शुरुआत
- अनिल बने भड़ास4मीडिया के कंटेंट एडिटर
- भास्कर डाट काम के एडिटर छुट्टी पर हैं क्या?
- खबरइंडिया.काम को चाहिए पत्रकार
- हीरोइन को नाचना भी नहीं आता
- 'हिंदुस्तान' में ऐसी गल्ती! 'नवज्योति' भी कम नहीं!!
- सरोगेट मदर की कहानी है 'लाइफ एक्सप्रेस'
- मयूर बने इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स के आनलाइऩ रिपोर्टर
कमलेश की हत्या के खिलाफ राजमार्ग जाम
उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार हत्या से राज्य के पत्रकारों का गुस्सा उफान पर है. सोनभद्र ...
- एनडीटीवी के मुन्ने भारती दिनदहाड़े लूटे गए
- प्रेस वाला है, खबर छापेगा, मारो साले को
- माया राज में दो माह में चार पत्रकारों की हत्या
- पत्रकारों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
- मीडिया उद्योग के अगुवा मैथ्यू का निधन
- पांच टीवी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- मराठी पत्रकार की कुचलने से मौत
- श्रीलंका में टीवी चैनल के दफ्तर में तोड़फोड़
क्या! जो टॉयलेट में घुसा था, वो पत्रकार था?
: मुजरिम चांद (अंतिम भाग) : डाक बंगले से थाने की दूरी ज्यादा नहीं थी। कोई 5-7 मिनट में पुलिस...
- ये लोग साहित्यकार हैं या साहित्य के मदारी!
- छिनाल प्रकरण : ...थू-थू की हमने, थू-थू की तुमने...
- विभूति कहां गलत हैं!
- वीएन राय के विवादित इंटरव्यू को पूरा पढ़ें, यहां
- वीएन राय के पीछे पड़े हैं वामपंथी!
- सच में ऐसा बोला तो हटेंगे वीएन : सिब्बल
- पहले 'छिनाल' कहा, अब इसकी व्याख्या की
- उनकी लेखिकाएं बीबियां 'छिनाल' हैं?
आईएफडब्ल्यूजे के खिलाफ कोर्ट जायेंगे पत्रकार
: उत्तराखंड में दूसरे संगठन को सम्बद्ध दिखाये जाने के मामले ने तूल पकड़ा : इण्डियन फेडरेशन ...
- हंगामे के बीच हुई एचयूजे की बैठक
- शाहजहांपुर में कौशलेंद्र उपजा के जिलाध्यक्ष
- 'विजय प्रताप सिंह रिलीफ फंड' स्थापित
- मीडिया को पूरी तरह इगनोर करो : शीला दीक्षित
- मुफलिसी के शिकार पत्रकारों का सवाल
- मुंबई प्रेस क्लब चुनाव में सुमंत मिश्रा व उनका पैनल हारा
- Defiant Baba Ramdev defends Lauki Juice
- 'सबलोग' को एक कंप्यूटर आपरेटर की जरूरत
मीडिया हाउसों को चैन से न रहने दूंगा
इंटरव्यू : एडवोकेट अजय मुखर्जी 'दादा' : एक ही जगह पर तीन तीन तरह की वेतन व्यवस्था : अखबारों की तरफ से मुझे धमकियां मिलीं और प्रलोभन भी : मालिक करोड़ों में खेल रहे पर पत्रकारों को उनका हक नहीं देते : पूंजीपतियों के दबाव में कांट...
श्वान रूप संसार है भूकन दे झकमार
: साहित्य में शोषितों की आवाज मद्धिम पड़ी : अब कोई पक्ष लेने और कहने से परहेज करता है : अंधड़-तूफान के बाद भी जो लौ बची रहेगी वह पंक्ति में स्थान पा लेगी : समाज को ऐसा बनाया जा रहा है कि वह सभी विकल्पों, प्रतिरोध करने वाली शक्तिय...
- मेरे को मास नहीं मानता, यह अच्छा है
- केवल कलम चलाने गाल बजाने से कुछ न होगा
- रामोजी राव संग काम करना स्पीरिचुवल प्लीजर
- टीआरपी पर विधवा विलाप ठीक नहीं : सुप्रिय
- काटे नहीं कट रही थी वो काली रात : सुप्रिय प्रसाद
- कोशिश करके भी वामपंथी न बन सका : सुभाष राय
- वे केमिस्ट्री पूछते, मैं कविता सुनाता : सुभाष राय
- घटिया कंटेंट पापुलर हो, जरूरी नहीं : प्रकाश झा
- मलिन बस्ती का मीडिया मुगल
- कई अंग्रेजी रिपोर्टर 'हाइवे जर्नलिस्ट' होते हैं
- लगता था, क्रांति अगले बस स्टाप पर खड़ी है
- ग्लास गिरा तो लगा- गुरु, अब तो नौकरी गई
- अब खबर के प्रति नजरिया बदल गया है : राजीव मित्तल
- मीडिया में गलत लोग आ गए, कचरा फेकें : जयंती रंगनाथन
- पोलिटिकली करेक्ट होने की परवाह नहीं करती : अलका सक्सेना
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment