BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE 7

Published on 10 Mar 2013 ALL INDIA BAMCEF UNIFICATION CONFERENCE HELD AT Dr.B. R. AMBEDKAR BHAVAN,DADAR,MUMBAI ON 2ND AND 3RD MARCH 2013. Mr.PALASH BISWAS (JOURNALIST -KOLKATA) DELIVERING HER SPEECH. http://www.youtube.com/watch?v=oLL-n6MrcoM http://youtu.be/oLL-n6MrcoM

Friday, October 28, 2011

भुखमरी पर सियासत


PDF Print E-mail
User Rating: / 0
PoorBest 

पुण्य प्रसून वाजपेयी

जनसत्ता, 28 अक्तूबर, 2011 : तीन साल पहले जब राहुल गांधी ने संसद में विदर्भ के एक किसान की विधवा कलावती का नाम लिया और उसके अंधेरे जीवन में उजाला भरने के लिए परमाणु करार का समर्थन किया तो कइयों ने तालियां बजाई थीं। कइयों ने राहुल की उस संवेदनशीलता की सराहना की थी कि उन्होंने विदर्भ की सुध ली, जहां किसान लगातार हाशिए पर धकेले और आत्महत्या के लिए मजबूर किए जा रहे थे। ऐसे में यह माना गया कि परमाणु करार की चकाचौंध में कलावती के जरिए किसानों की त्रासदी को भी समझा जा सकता है। 
लेकिन पिछले महीने (छब्बीस सितंबर को) कलावती की बेटी सविता ने खुदकुशी की तो राजनीति में चूं तक नहीं हुई। न मीडिया ही जागा। महाराष्ट्र के वे नौकरशाह और नेता भी कलावती के घर नहीं पहुंचे, जो राहुल गांधी के नाम लेते ही तीन बरस पहले समूचे विदर्भ में कलावती को वीआईपी बनाए बैठे थे। तो झटके में यह सवाल भी खड़ा हुआ कि किसानों के संकट को अपनी सियासी सुविधा के लिए अगर राजनेता कलावती जैसे किसी एक को चुन कर धुरी बना देते हैं तो न सिर्फ किसानों का संकट और उलझ जाता है, बल्कि कलावती सरीखे प्रतीक बनाए गए व्यक्ति का जीवन भी नारकीयहो जाता है। 
असल में राहुल गांधी के नाम लेते ही कलावती को पहचान तो समूचे देश में मिल गई, लेकिन उसका हर दर्द पहचान की ही भेंट चढ़ गया। 2005 में जब कलावती के पति परशुराम सखाराम बंधुरकर ने किसानी खत्म होने पर खुदकुशी की तो कलावती के विधवा विलाप के साथ समूचा गांव था। और उस वक्त विदर्भ के दस हजार किसानों की विधवाओं में से कलावती एक थी। लेकिन 2008 में राहुल गांधी ने जब कलावती से मुलाकात की और उसका जिक्र संसद में कर दिया तो राहुल के जरिए विदर्भ के कांग्रेसियों में सियासत की मलाई खाने की होड़ मची। और झटके में कलावती का घर यवतमाल के जालका गांव में एकदम अकेला पड़ गया। 
नतीजा यह हुआ कि पिछले बरस जब कलावती के दामाद संजय कलस्कर ने खुदकुशी की तो कलावती की विधवा बेटी के लिए गांव नहीं जुटा। वह अकेली पड़ गई। गांव वालों ने माना कि कलावती के घर क्या जुटना, वहां तो नेता आएंगे। लेकिन इन दो बरस में राहुल गांधी की सियासत भी कलावती से कहीं आगे निकल चुकी थी और कांगे्रसियों पर कलावती का बुखार भी उतर चुका था। तो कलावती के घर में विधवा विलाप मां-बेटी ने ही किया। कलावती के दामाद का संकट भी किसानी से दो जून की रोटी का भी जुगाड़ न हो पाना था। और बीते छब्बीस सितंबर को जब कलावती की बेटी सविता ने खुदकुशी तो पुलिस इसी कोशिश में लगी रही कि मामला किसान की गरीबी से न जुडेÞ। 
कलावती की बेटी का दर्द यह था कि अपने पति के साथ वह भी किसान-मजदूरी ही करती थी। लेकिन तबीयत बिगड़ी तो खेत में मजदूरी करना मुश्किल हो गया। फिर घर में नून-रोटी का जुगाड़ कैसे होता! तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए पैसे नहीं थे। आखिर गरीबी में बीमारी से तंग आकर सविता ने सोलह सितंबर को खुद को आग लगी ली। सत्तर फीसद जल गई। डॉक्टरों ने कहा कि नागपुर जाकर इलाज कराने पर बच जाएगी। लेकिन सविता और उसके पति के पास नागपुर जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। तो छब्बीस सितंबर को कलावती की बेटी ने दम तोड़ दिया। 
मामला नेताओं तक पहुंचा तो पुलिस ने आखिरी रिपोर्ट बनाई कि बीमारी से तंग आकर कलावती ने खुदकुशी की। यानी गरीबी की कोई बात कलावती से न जुडेÞ या उसके परिवार में खुदकुशी का कारण किसान होना न माना जाए इस पर पूरा ध्यान दिया गया। और संयोग से बेटी सविता की खुदकुशी के वक्त भी कलावती अकेले ही रही। कोई नेता तो नहीं आया, लेकिन पुलिस के आने पर कलावती फिर अकेली हो गई। 
सियासी तौर पर किसान का मुद््दा राजनीतिक दलों के लिए कितना मायने रखता है यह सिर्फ कांग्रेस या राहुल गांधी के मिजाज भर से नहीं, बल्कि भाजपा या लालकृष्ण आडवाणी के जरिए भी समझा जा सकता है। रथयात्रा पर सवार आडवाणी कलावती के गांव जालका से महज दो किलोमीटर दूर पांडवखेड़ा के बाईपास से निकले, लेकिन किसी भाजपा कार्यकर्ता ने आडवाणी को यह बताने की जरूरत महसूस नहीं की कि कलावती की बेटी ने भी खुदकुशी कर ली। वहां जाना चाहिए। 
इतना ही नहीं, 2008 में राहुल गांधी के कलावती के घर जाने पर भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने उस वक्त कहा था कि किसी एक कलावती के जरिए किसानों का दर्द नहीं समझा जा सकता। लेकिन तीन बरस बाद आडवाणी जब रथयात्रा पर सवार होकर विदर्भ पहुंचे तो चौबीस घंटे के भीतर चार किसानों ने खुदकुशी की। या तो आडवाणी ने इसका जिक्र करना ठीक नहीं समझा या विदर्भ के भाजपा के सिपहसालारों


ने उन्हें इसकी जानकारी देने की जरूरत महसूस नहीं की। जबकि इस बरस अब तक विदर्भ में छह सौ बयालीस किसान खुदकुशी कर चुके हैं। 
और आडवाणी के विदर्भ में रहने के दौरान वाशिम के किसान की पत्नी साधना बटकल ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की, जिनकी उम्र चार और छह बरस थी। यवतमाल के दिगरस के किसान राजरेड््डी निलावर ने खुदकुशी की। इसी तरह उदयभान बेले और निलीपाल जिवने ने खुदकुशी कर ली। 
हर किसान का संकट दो जून की रोटी है। मगर यह सवाल महाराष्ट्र सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक नहीं समझ पा रही है कि अगर किसान के घर में अन्न नहीं है तो इसका मतलब क्या है। क्योंकि महाराष्ट्र में अंत्योदय कार्यक्रम   किसानों के लिए नहीं चलता है। नौकरशाहों का मानना है कि अन्न किसान ही उपजाता है, सो उसे अन्न देने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन नौकरशाह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि खुदकुशी करने वाले ज्यादातर किसान कपास उगाते हैं और कपास न हो तो फिर किसानों में भुखमरी की नौबत आनी ही है। 
वहीं महाराष्ट्र में किसानों के लिए स्वास्थ्य सेवा की भी कोई व्यवस्था नहीं है। और किसानी से चूके किसान सबसे पहले बीमारी से ही पीड़ित होते हैं, जहां इलाज के लिए पैसा किसी किसान के पास नहीं होता। तीसरा संकट किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा का है। इसकी कोई व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नहीं है। केंद्र सरकार की भी शिक्षा योजना खुदकुशी करते किसानों के बच्चों के लिए नहीं है। इसका असर दोहरा है।
एक तरफ पिता की खुदकुशी के बाद अशिक्षित बच्चों के लिए बडेÞ होकर खुदकुशी करना सही रास्ता बनता जा रहा है, तो दूसरी तरफ जिस तरह कंक्रीट की योजनाएं खेती की जमीन हथियाने में जुटी हैं, जिससे औने-पौने मुआवजे में ही किसान के परिवार के बच्चे अपनी जमीन धंधेबाजों को बेच देते हैं। 
इसका नतीजा यह हुआ है कि छह सौ किसान परिवारों के बच्चों ने मोटरसाइकिल या फिर एक जीप के एवज में पीढ़ियों से अन्न खिलाती आई जमीन नागपुर शहर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय कार्गो के लिए मिहान परियोजना के हवाले कर दी, जिस पर रियल इस्टेट से लेकर हवाई अड््डे तक का विस्तार हो रहा है। यानी मुआवजा उचित है या नहीं, इस पचडेÞ से बचने के लिए धंधेबाजों ने अशिक्षित बच्चों को टके भर का सब्जबाग दिखाया। 
किसानों की यह त्रासदी कैसे सियासी गलियारे से होते हुए रईसी के खेल में बदल जाती है इसका नया नजारा दिल्ली से सटे उसी ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन रेस के जरिए समझा जा सकता है, जहां मायावती ने किसानों की जमीन हथिया कर रातोंरात भू-उपयोग (लैंड-यूज) बदल दिया और राहुल गांधी ने भट््टा-पारसौल के किसानों की जमीन के अधिग्रहण का मुद््दा उठा कर उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सारे किसानों का दर्द मुआवजे के आधार पर एक हजार करोड़ की अतिरिक्त मदद से निपटाया जा सकता है। लेकिन इतनी रकम न तो रियल इस्टेट वाले निकालना चाहते हैं न ही अलग-अलग योजना के जरिए पचास लाख करोड़ का खेल करने वाले विकास के धंधेबाज चेहरे। वहीं दूसरी तरफ किसानों की जमीन पर अट्ठाईस से तीस अक्तूबर तक जो फार्मूला वन रेस होनी है उसमें पांच सौ अरब डॉलर दांव पर लगेंगे। वैसे रेस के लिए 5.14 किलोमीटर ट्रैक तैयार करने में ही एक अरब रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है। 
ग्रेटर नोएडा में तैयार इस फार्मूला रेस ग्राउंड से दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले छत्तीस गांवों में प्रतिव्यक्ति सालाना आय औसतन दो हजार रुपए है। लेकिन देश का सच यह है कि फार्मूला रेस देखने के लिए सबसे कम कीमत का टिकट ढाई हजार रुपए का है। जबकि तीस हजार लोगों के लिए खासतौर से बनाए गए पैवेलियन में बैठ कर रफ्तार देखने के टिकट की कीमत पैंतीस हजार रुपए है और कॉरपोरेट बॉक्स में बैठ कर फार्मूला रेस देखने का टिकट ढाई लाख रुपए का है। 
ऐसे में भट््टा-पारसौल में आंदोलन के दौर में किसानों के बीच राहुल गांधी को याद कीजिए। राहुल उस वक्त किसानों के बीच विकास का सवाल फार्मूला रेस के जरिए ही यह कह कर खड़ा कर रहे थे कि मायावती सरकार तो किसानों की जमीन छीन रही है, जबकि केंद्र सरकार फार्मूला रेस करवा रही है। 
इसका असर यह हुआ कि करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाली रेस को सफल बनाने के लिए सरकार ने फार्मूला वन को भी खेल का दर्जा दे दिया। लेकिन किसानों की खेती की जमीन कुछ इसी तरह के विकास के जरिए हड़प कर किसान का दर्जा बदल कर मजदूर का कर दिया गया। इसलिए देश का नया सच कलावती या भट््टा-परसौल नहीं है, बल्कि नागपुर की मिहान परियोजना या ग्रेटर नोएडा का फार्मूला वन है, जो किसानों की जमीन पर उन्हें मजदूर बना कर अपनी चकाचौंध पैदा कर रहा है।

No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...